आईसीसी T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। और टीम को ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद चौतरफा भारतीय टीम की आलोचनाएं हो रही थी।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने कहे के अनुसार वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विराट की जगह पर रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।
रोहित शर्मा की अगुवाई में अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 World Cup खेलने लिए बिल्कुल तैयार है। इसके लिए सिलेक्टरों ने 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है। इस बार के वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने काफी तगड़ी टीम चुनी है। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे और इस बार पूरी तरह नजरअंदाज किए गए हैं।
इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। तो सबसे पहले बात करते हैं चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की। इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है। जबकि अक्षर पटेल, रवि अश्विन और चहल को टीम में स्पिन डिपार्टमेंट संभालने के लिए रखा गया है। वहीं, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाई की लिस्ट में रखा गया है।
Rohit के नेतृत्व में विराट कोहली की टीम के इन पांच खिलाड़ियों का कटा पत्ता
अगर हम बात करें पिछले आईसीसी T20 World Cup में टीम में शामिल पांच खिलाड़ियों की जिन्हें इस बार के लिए टीम में जगह नहीं मिली है तो उन्हें सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा का आता है। जो चोट के कारण अब की बार के वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं।
वहीं, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, राहुल चाहर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई है। इन खिलाड़ियों के स्थान पर टीम में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को चुना गया है।
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाई प्लेयरों की लिस्ट – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।