IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम 28 अगस्त, रविवार को एशिया कप में पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरूआत कर रही है। इस मैच में भारत के सामने उसकी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह पहला अवसर होगा जब टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने है।
Rohit Sharma ने बताया क्यों नहीं मिला ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है, हालांकि क्रिकेट फैंस को जिस बात से सबसे ज्यादा हैरानी हुई वो प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया जाना
इसको लेकर कप्तान Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि टॉस इतना महत्वपूर्ण है, हम यहां सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं। हम यहां आईपीएल में खेले हैं, इसलिए उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी। दिनेश और ऋषभ के बीच हमें एक कठिन निर्णय लेना पड़ा, लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि ऋषभ पंत आज के ऐतिहासिक मैच का हिस्सा नहीं हैं। कार्तिक को मौका दिया गया है।
आवेश खान तीसरे सीमर हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण खेल है, लेकिन क्रिकेटर के रूप में हम विपक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते, हम जो भी गलतियां कर रहे हैं, उन्हें सुधारना चाहते हैं।”
जानिए पिच का हाल
जिस मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम आज मुकाबला खेला जा रहा है। वहां की बल्लेबाजों को फायदा पहुंचा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों में कई दिग्गज हिटर्स बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में संभव है कि फैंस को हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिले। साथ ही पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती दिखाई दे सकती है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।