IND vs NZ: आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए दूसरे ओडीआई में भारत ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा 3 मैच की सीरीज में अजय बढ़त बना ली है।
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम मात्र 108 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत की टीम ने 20.1 ओवर में ये लक्ष्य केवल दो विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा के मोहम्मद शमी पर भरोसे ने रखी भारत की जीत की नींव
पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम पहले ओडीआई की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरी। पहले ओडीआई में मोहम्मद शमी की हुई आलोचनाओं के बाद भी रोहित शर्मा को उनके खिलाने के फैसला टीम की जीत का कारण बना।
रोहित ने आलोचना होने के बावजूद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया और उन्हें टीम में बरकरार रखा। उनके इस फैसले को मोहम्मद शमी ने भी सही साबित किया।
शमी ने शानदार लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में उनके ओपनर फिन एलेन को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बैक फुट पर डाल दिया। जिसके बाद मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने भी उनका भरपूर साथ दे न्यूजीलैंड का स्कोर 9/ 3 पहुंचा दिया।
भारतीय टीम के छठे ओवर में शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए दारिल मिचल को कॉट एंड बोल्ड कर न्यूजीलैंड को टीम की मुश्किल बढ़ा दी। जिसके कुछ ही देर बाद शार्दुल ठाकुर ने एक और विकेट ले न्यूजीलैंड का स्कोर 15/5 ला दिया।
मोहम्मद शमी ने पिछले मैच के स्टार ब्रेसवेल समित लिए कुल 3 विकेट
इसके बाद पिछले मैच के स्टार ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 41 रन की अहम साझेदारी हुई। जिसे एक बार फिर मोहम्मद शमी ने ब्रेसवेल का अहम विकेट ले तोड़ा।
इसी तरह भारतीय गेंदबाज समय समय पर विकेट लेते रहे और न्यूजीलैंड की टीम 108 रन पर ऑल आउट हो है। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स (36) ने बनाए।
रोहित शर्मा का मोहम्मद शमी पर भरोसा टीम की जीत की नींव रहा। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने दो, सिराज , कुलदीप और शार्दुल ने एक विकेट लिए।
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक, शुभमन ने भी खेली अच्छी पारी
109 रन बना कर जीत का पीछा करने आई भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहद अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक (51) भी पूरा किया। भारत ने अपना दूसरा विकेट विराट कोहली (11) के रूप में जल्द गवां दिया। अंत में ईशान किशन (8*) और शुभमन (40*) ने टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत