आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत बीते मंगलवार यानी कि 16 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) अंतिम ओवर में 5 रन से धूल चटा दी है। कुणाल पांड्या के नेतृत्व वाली लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 177 रन लगाए थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम खुद को पारी के 19 ओवर तक मुकाबले में बनाए रखा था। ऐसा लग रहा था कि आखिरी ओवर मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ को हरा देगी। लेकिन मोहसीन खान की धाकड़ गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे और नतीजा लखनऊ के पक्ष में चला गया।
जीत के लिए मुंबई को चाहिए आखिरी ओवर में 11 रन…
मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ के खिलाफ मुकदमे में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी। लखनऊ के कप्तान कुणाल पांड्या ने लास्ट ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहसिन खान पर भरोसा जताया।
सामने थे मुंबई इंडियंस के बड़े बल्लेबाज टीम डेविड और कैमरून ग्रीन। लेकिन मोहसिन खान ने गजब की गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को बांधे रखा। पारी के आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने केवल 5 रन ही खर्च किए और मुकाबला लखनऊ के पक्ष में चला गया। लखनऊ की टीम का मुकाबला 5 रन से जीतने में सफल रही और मुंबई की टीम 172 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई।
लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई के लिए इशान किशन ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 37 रनों का योगदान दिया। टीम डेविड ने 32 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : MI vs GT: सूर्यकुमार यादव पर हुई पैसों की बारिश, राशिद खान भी मालामाल तो राहुल तेवतिया की पलटी किस्मत
पढ़िए आखिरी ओवर का रोमांच
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान कुणाल पांड्या ने पारी का अंतिम ओवर फेंकने के लिए मोहसिन खान को चुना। मोहसिन खान भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहे। उनकी पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन रन ही नहीं बना पाए।
दूसरी गेंद पर 1 रन बना। तीसरी गेंद पर टीम डेविड ने 1 रन चुराया। चौथी गेंद पर भी बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाए। पांचवी जनपद कैमरून ग्रीन के बल्ले से 1 रन निकले और छठी गेंद पर टीम डेविड ने केवल 2 रन बनाए।
मुकाबले में ऐसा था लखनऊ सुपरजाइंट्स का प्रदर्शन
लखनऊ बनाम मुंबई के इस मुकाबले का आयोजन लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था जहां पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर लखनऊ की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और इसके बाद मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 177 लगाए थे। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 89 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। कुणाल पांड्या ने 49 रन बनाए। मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दो विकेट और पीयूष चावला ने एक विकेट झटका। दूसरी तरफ लखनऊ के लिए इस मुकाबले में यश ठाकुर ने दो और रवि बिश्नोई ने दो जबकि एक विकेट मोहसिन खान ने लिया था।
रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की इस हार का कारण बना कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अटैकिंग अप्रोच रखने का फैसला। लखनऊ के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज टिकते हुए खेलता नज़र ही नहीं आया। बस ईशान किशन ने पिच में कुछ समय बिताया, हालांकि वो भी 59 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा न तो शुरूआती बल्लेबाज और न ही मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिका।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ