IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस एक फैसले के दम पर तीसरे दिन ही भारत को मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

IND vs AUS : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर- ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया। दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त दी है। पहली पारी में 263 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 26 ओवर 4 गेंदों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट प्राप्त किए और उन्होंने कंगारू टीम को घुटनों के बल बैठने को मजबूर कर दिया।

तीसरे दिन ही निकल आया मुकाबले का परिणाम

तीसरे दिन अपनी पारी 61 रनों से आगे शुरू करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 52 रन जोड़कर आज अपने 9 विकेट खो दिए थे। मेहमान टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए जबकि लबुशेन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ देर तक पिच पर संघर्ष किया लेकिन अन्य खिलाड़ियों का अपेक्षित सहयोग न मिलने के बाद यह खिलाड़ी भी आउट होकर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने 26 ओवर 4 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरे टेस्ट मुकाबले का तीसरे दिन ही परिणाम निकल आया है और पहला टेस्ट मुकाबला भी 3 दिनों में ही समाप्त हो गया था।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 62 रन की बढ़त

रवींद्र जडेजा के हिस्से में आए कुल 10 विकेट

भारतीय टीम में लगभग 6 महीने बाद चोट से उबरने पर वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे, जबकि अब उन्होंने दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई टीम के कुल 7 विकेट चटका डाले हैं।

उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज में शानदार बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की करने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए हैं।

रोहित शर्मा के इस एक फैसले के दम पर टीम इंडिया को मिली दूसरे टेस्ट में शानदार जीत

कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी के दौरान आक्रामक रूख अपनाते हुए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन से ज्यादातर गेंदबाजी करवाई।

इसका फायदा यह हुआ कि टीम इंडिया को सभी विकेट इन दोनों ही गेंदबाजों ने हासिल किए। एक तरफ जहां रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट दूसरी पारी में चटकाए तो वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन ने 3 विकेटहासिल किए। इन दोनों के शानदार गेंदबाजी का नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 113 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद टीम इंडिया तीसरे दिन ही बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल