रोहित शर्मा ने रखी थी बीसीसीआई के सामने ये शर्त, इसलिए विराट कोहली को गंवाना पड़ा कप्तानी !

भारतीय टीम आगामी दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है।

इसी के साथ बुधवार को बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को t20 के साथ वनडे टीम का भी नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। ऐसे में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।

कुछ ऐसी थी रोहित शर्मा की शर्त!

रोहित शर्मा
वह यह है की रोहित शर्मा ने टी20 की कप्तानी संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं के सामने एक शर्त रखी थी कि वी t20 फॉर्मेट की कप्तानी एक ही शर्त पर स्वीकार कर सकते हैं। जब उन्हें साथ ही वनडे टीम का भी कप्तान बनाया जाए।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने t20 विश्वकप में टीम इंडिया का सफर समाप्त होने के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। मगर कोहली वनडे टीम की कप्तानी करने के इच्छुक थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से अलग कर दिया।

रोहित शर्मा को नहीं थी मीटिंग के बारे में जानकारी

रोहित शर्मा

स्पोर्ट एप क्रिकबज के अनुसार, जिस दौरान विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से अलग करने के लिए मीटिंग हुई तो इसके बारे में रोहित शर्मा को कुछ जानकारी नहीं थी। इस दौरान रोहित शर्मा रहाणे और केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत के साथ बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे।रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर अपनी राय बीसीसीआई के पांच सामने पहले ही जाहिर कर चुके थे।

कप्तान के तौर पर शानदार रहा है हिटमैन का रिकॉर्ड

1 7

भारत के सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आने वाली रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अगर उनके द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट में की गई कप्तानी की बात पर तो उन्होंने कुल 10 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है। जिनमें से भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में जीत मिली। जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 22 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है जिनमें से 18 में भारतीय टीम को जीत वही 4 में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा रोहित शर्मा का आईपीएल में भी रिकॉर्ड शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब तक कुल 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें- सचिन से रोहित तक इन क्रिकेटर्स की पत्नियों के हैं अलग-2 प्रोफेशन, कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर