आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलकर जीत की राह पर लौटी टीम इंडिया शुक्रवार को स्कॉटलैंड से भिड़ी, जिसमें 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की, हालांकि इस जीत के अलावा टीम इंडिया को टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीतते हैं। तो वर्ल्ड कप में बनाए गए रन, शतक कुछ मायने नहीं रखते हैं।
ट्रॉफी न जीतों तो सब कुछ बेकार
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान कई अन्य मामलों पर भी बात की रोहित शर्मा ने कहा, ” 2019 का वर्ल्ड कप निजी तौर पर मेरे लिए अच्छा था। मैं एक प्रोसेस फॉलो कर रहा था जो सही गया। लेकिन अगर आप ट्राफी ना जीतो तो रन और शतक कुछ भी मायने नहीं रखते हैं।”
ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने बताया पहले कहां चूक रही थी टीम इंडिया
अपनी जर्सी के नंबर को लेकर की बात
रोहित शर्मा ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर भी बात की उन्होंने कहा, ” जब बहुत से नंबर थे। तब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि कौन सा नंबर होना चाहिए तब माँ ने 45 नंबर को चुना और अब वही चल रहा है।”
बतौर बल्लेबाज़ खुद को बताया पहले से ज्यादा परिपक्व
ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि 2016 के पिछले वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप तक वह एक बल्लेबाज के तौर पर काफी परिपक्व हो गए हैं। शर्मा द्वारा दिए गए इंटरव्यू को आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है।
फॉर्म में लौटे हिटमैन
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा टूर्नामेंट के दोनों शुरुआती मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली है। इससे टीम इंडिया को अपने शेष मैचों को बड़े अंतर से जीतने की उम्मीदें जग गई हैं।
ये भी पढ़े- T20 World Cup: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने BCCI पर लगाया गंभीर आरोप, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
तो रोहित होंगे अगले T-20 कप्तान!
अगर रोहित शर्मा के क्रिकेट भविष्य की बात करें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देखे जा रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली T-20 टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। उसके बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई उनकी जगह कप्तान नियुक्त कर सकती है। मगर अभी यह खबरें महज मीडिया में चल रही हैं। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक बीसीसीआई ने नहीं की है।