विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद Rohit Sharma का आया पहला रिएक्शन

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने बीते शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट क्रिकेट से उनके इस्तीफे के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज हैरान नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने सबसे पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया था और अब विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। ऐसे में विराट कोहली भविष्य में भारतीय टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे।

विराट कोहली द्वारा टेस्ट की कप्तानी छोड़ने जाने के बाद टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान Rohit Sharma की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। खास बात यह है कि विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा कोई पोस्ट नहीं करते हैं। मगर उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है।

Rohit Sharma ने की इमोशनल पोस्ट

Rohit Sharma

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद उनके साथी खिलाड़ी और वनडे टीम के कप्तान Rohit Sharma ने एक इमो’शनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैरान! लेकिन भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर एक शानदार कार्यकाल के लिए बधाई। ” आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।”

सीमित ओवर के फॉर्मेट में Rohit Sharma है टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma

Rohit Sharma मौजूदा समय में भारतीय टीम की टी-20 और वनडे कप्तानी संभाल रहे हैं। विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि विश्वकप के समाप्त होने के बाद वे टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे।

इसके बाद साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया था। और अब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। ऐसे में अब बोर्ड रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दे सकता है।

विराट कोहली की कप्तानी में निखरा है Rohit Sharma का कैरियर

rohit virat test teem

Rohit Sharma का टेस्ट कैरियर भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के जरिए ही आगे बढ़ा है। वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे मगर उन्हें विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके दिए थे। टेस्ट फॉर्मेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले Rohit Sharma को कोहली ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में बैटिंग के लिए मौका दिया था। और अब Rohit Sharma भारत के तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का नया कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार