विजय हजारे ट्राॅफी में 277 रन ठोक रोहित शर्मा के रिकाॅर्ड को किया था ध्वस्त, अब इस टूर्नामेंट में बल्ले से बरपाएगा कहर

रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस टीम की अगुवाई बाबा इंद्रजीत करेंगे।

आर साई किशोर को टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है। वहीं भारतीय टीम के लिए पूर्व में खेलने वाले विजय शंकर ने भी काफी समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की हैं।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी अब रणजी में कहर बरपाने को तैयार

पर इन सबसे हटकर एक ऐसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है जिन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। हम बात कर रहे है एन जगदीशन की जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हाल में 277 रन बना कर लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया भारतीय टीम के अगले 3 महीने के शेड्यूल का ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा के नाम 264 रन का रिकॉर्ड था। वहीं इंग्लैंड के अली ब्राउन के नाम 268 रन थे। अपनी इस पारी में एन जगदीशन ने कुल 15 छक्के और 25 चौके लगाए थे। केवल 141 गेंदों पर इस खिलाड़ी ने ये कारनामा कर दिखाया था।

इतना ही नहीं वह इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने केवल 8 पारियों में 830 रन बनाए थे। नंबर दो पर खिलाड़ी ने उनसे 170 रन कम बनाए थे। इस दौरान जगदीशन के बल्ले से 5 शतक आए थे।

4 डे मैच में कैसी रहेगी इस खिलाड़ी की अप्रोच, देखना होगा दिलचस्प

एन जगदीशनके मौजूदा फॉर्म को देख कर लगता है की उन्हें रणजी में भी प्लेइंग इलेवन जगह दी जायेगी। अगर रणजी में भी उनका फॉर्म कंटिन्यू रहता है तो वह यहां भी बल्ले से अतिशबाजिया कर अपनी टीम को अकेले जीत दिला सकते हैं। देखना होगा कि ग्रुप स्टेज में 4 डे मैच में वह किस एप्रोच से बल्लेबाजी करते हैं।

रणजी ट्रॉफी में पहले तीन मैचों के लिए तमिलनाडु की टीम

बाबा इंद्रजीत, आर साई किशोर, बाबा अपराजित, बी साई सुदर्शन, एन जगदीसन, प्रदोष रंजन पॉल, एनएस चतुर्वेद, अफ्फान खादर, विजय शंकर, आर केविन, अजीत राम, संदीप वॉरियर, अश्विन क्रिस्ट, एल विग्नेश, त्रिलोक नाग।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11