भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा कर सीरीज में 1-0 की अप्रत्याशित बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर सराहना हो रही है।
लेकिन दूसरी तरफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्वयं मानना है कि विराट कोहली का भी भारत की इस जीत में बड़ा योगदान है। हां यह सौ फीसदी सच है रोहित शर्मा ने ऐसा ही कहा है। रोहित ने मुकाबला खत्म होने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेलते हुए कई चीजों के बारे में अच्छे से सीखा था और अब वही चीजें उनकी मदद कर रही हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी रोहित को यह सीख
रोहित ने मैच के बाद बताया कि विराट कोहली की कप्तानी में उन्हें कौन कौन सी सीखे मिली थी। उन्होंने कहा, “जब विराट कोहली कप्तान थे, तब मैंने एक बात पर ध्यान दिया था कि चाहे विकेट मिले या ना मिले लगातार दबाव बनाए रखना जरूरी है। ताकि विपक्षी टीम गलती करें।
विराट की कप्तानी में जब भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी करते थे, तो मैंने यह बात सीखी थी।’अब मैं भी यही करने का प्रयास करता हूं।”
‘विकेट की उम्मीद मत करो’
रोहित ने आगे कहा, “दबाव बनाए रखो और हर गेंद पर विकेट की उम्मीद मत करो, ऐसा होने वाला नहीं, ऐसा कुछ नहीं होगा। हमें इसके लिए कोशिश करनी होगी, गेंद को सही जगह पर डालना होगा और पिच को अपनी मदद करने देनी होगी।”
ये भी पढ़ें :IND vs PAK: आज होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ऐसा रहा पहले टेस्ट मुकाबले का हाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन पूरी टीम पहली पारी में 177 रनों पर लुढ़क गई थी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 91 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। पहली पारी में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकले थे।
ऐसे में टीम इंडिया पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 400 रन लगाये। मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों की विफलता का फायदा उठाते हुए टीम को एक पारी और 132 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: अगर पहले टेस्ट के तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो करना होगा ये काम!