ना चले रोहित, ना ही विराट, श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश, अब टीम इंडिया पर बना हार का खतरा

भारतीय बैटर्स तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज एक बार फिर फेल हुए। पहले पारी में 109 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में भी केवल 163 रन बना पाई। भारत की तरफ से एकमात्र योद्धा रहे चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे तरफ से विकेट गिरते रहे और चेतेश्वर एक छोर बचा कर चलते रहे। जैसी चलते भारत किसी तरह ऑस्ट्रेलिया पर कुछ लीड बना पाया।

रोहित शर्मा फैल, विराट कोहली का भी नहीं चला बल्ला

आज भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही ऑल आउट कर दिया। उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज आज पहले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब गेंद से पाकिस्तान में मचाया कहर, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

रोहित शर्मा लय में तो नज़र आ रहे थे पर आज भी वह केवल 12 रन बना कर आउट हो गए। शुभमन का भी खराब फॉर्म जारी रहा और वह केवल 5 रन जोड़ पाए। टीम को विराट कोहली ने बेहद उम्मीद थी पर वह भी एक बार फिर विफल रहे। वह 13 रन बना कर पवेलियन लौट गए।

चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अर्धशतक, श्रेयस ने भी खेली आतिशी पारी पर जल्द गवां बैठे विकेट

टीम के एकमात्र योद्धा रहे चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने 59 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी कुछ दमखम दिखाते हुए बहरीन शॉट्स लगाए पर वह भी मात्र 26 रन पर आउट हो गए। इनके लावा और कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू पाया। जिसके चलते भारत की टीम मात्र 163 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसके चलते भारत पर अब हार का खतरा मंडराने लगा हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रन का लक्ष्य मिला है और टीम के पास पूरे 10 विकेट और तीन दिन बचे हुए हैं।

भारत को ये टेस्ट मैक्सी जीतने के लिए अब कुछ अविश्वसनीय करना होगा। वरना टीम कल लंच से पहले ही ये मैच गवां देगी। देखना होगा कल भारतीय गेंदबाज कब तक इस मैच को खींच पाते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर इंदौर टेस्ट में तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो चलना होगा ये तगड़ा दांव!