IND vs SL: ऋषभ पंत की सलाह आई काम, कप्तान रोहित शर्मा ने लिया DRS और मिल गया विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत बड़े अंतर से अपने नाम कर चुका है।

डे -नाइट टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का जलवा रहा। इस मुकाबले के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे। टीम इंडिया ने जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 252 रन लगाए वहीं दूसरी तरफ दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका की टीम ने अपनी पहली पारी के 6 विकेट महज 86 रन पर खो दिए थे।

ऐसे में टीम इंडिया अभी भी श्रीलंका से 166 रन आगे है। पहले दिन श्रीलंकाई पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस पर किसी को कुछ देर के लिए यकीन नहीं हुआ।

Rishabh Pant की बात मान कर रोहित ने लिया और फिर…

दरअसल, श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साहस दिखाते हुए कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंकाई खिलाड़ी को नॉट आउट दिए जाने के बाद DRS लेने के लिए कहा।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बात को लेकर पूरे यकीन में थे कि श्रीलंकाई बल्लेबाज आउट है। ऋषभ पंत की बात मानकर आखिरकार रोहित शर्मा को डीआरएस लेना पड़ा और उसके बाद जो कुछ हुआ कोई भी उस पर विश्वास नहीं कर पाया।

ICC ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ

RISHABH PANT TEST

आपको बताते चलें कि ये वाकया श्रीलंका की बल्लेबाजी 12वें ओवर का है। टीम इंडिया के लिए ये मोहम्मद शमी कर रहे थे। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर धनंजय दी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के खिलाफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की तगड़ी अपील की मगर इस अपील का अंपायर पर कोई प्रभाव नहीं दिखाई पड़ा।

मोहम्मद शमी की एक गेंद धनंजय के पैड के ऊपरी हिस्से पर लगी थी और इस दौरान लग रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर जाएगी।

मगर इसके बाद जब गेंदबाज Mohammed Shami टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से DRS लेने को लेकर बातचीत में व्यस्त थे उसी दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh pant) पूरी तरह आश्वस्त थे कि श्रीलंका का खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुआ है।

इसके बाद रोहित शर्मा को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात आखरी क्षणों में मानकर डीआरएस लेना पड़ा और थर्ड अंपायर ने फैसले की समीक्षा करते हुए पाया कि गेंद विकेट पर जाकर लग रही थी और इसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया। अब ऋषभ पंत के इसी आत्मविश्वास भरे मास्टर स्ट्रोक को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस से लेकर आईसीसी तक उनकी प्रशंसा कर रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले दिन बने 9 रिकाॅर्ड, शानदार प्रदर्शन के बावजूद अनचाही लिस्ट में शामिल हुए अय्यर