भारतीय टीम का एक बहुत निराशाजनक दौर अभी खत्म हुआ है। पहले टीम को साउथ अफ्रीका से टेस्ट में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप करते हुए टीम को ODI में 3-0 से मात दी।
एक तो टीम ये एकदिवसीय सीरीज अपने पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेली थी। टीम अब वेस्ट इंडीज से भिड़ने को तैयार है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के टीम में आने के बाद कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है।
आईये जानते हैं 4 बड़े बदलाव, जिसे रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ कर सकते हैं।
1. भारत का मध्यक्रम रहा फ्लॉप, कट सकता है श्रेयस का पता
भारत की हार का सबसे बड़ा कारण उसका मध्यक्रम रहा। मैच में ज्यातदर रन उनके पहले 3 बल्लेबाज और कुछ गेंदबाजों ने रन बनाये। ऐसे में रोहित टीम से श्रेयस को हटा सकते है। श्रेयस के लिए ये ODI सीरीज काफी निराशाजनक रही। उन्होंने 3 मैचों में 18 की औसत से केवल 54 रन बनाए।
टीम को अपने इस बल्लेबाज से काफी उम्मीद थी जिसपर वह खरे नहीं उतरे। ऐसे में रोहित उनके बदले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते है। वैसे तो ऋतुराज ओपनर की तरह खलते है पर टीम में केएल राहुल, शिखर और रोहित के होते ये सम्भव नहीं है ऐसे में उनको मध्यक्रम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
2. इस तेज गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल
भुवनेश्वर एक समय भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते थे। पर इस सीरीज में और पिछले कुछ समय से वह आउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे है। उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही। न वह रन रोक पा रहे है न विकेट चटका पा रहे है।
आखिरी वन डे में राहुल ने भी उनके बदले प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया। प्रसिद्धि ने उस मैच में तीन विकेट चटकाए। ऐसे में वेस्ट इंडीज के दौरे पर भी मैनजेमेंट उनके बदले कृष्णा को मौका दे सकती है।
3. ऋषभ की गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी चिंता का सबब
ऋषभ पंत को अपनी शैली बदलने की काफी जरूरत है। वह वन डे मैच में भी टी20 की तरह खेलते है। जिसके चलते आसानी से अपना विकेट गवां देते है। उन्हें थोड़ा जिम्मेदार खिलाड़ी बनने की जरूरत और आत्म चिंतन करने की जरूरत है। ऐसे में रोहित उन्हें रेस्ट देकर ईशान किशन को मौका दे सकते है।
ईशान मुंबई इंडियंस में रोहित के नेतृत्व में खेले भी है। साथ ही रोहित के पसंदीदा खिलाड़ी में से एक है। इसके चलते माना जा रहा है कि वेस्ट इंडीज के दौरे में उन्हें मौका मिलेगा।
4. अश्विन के बदले कुलदीप हो सकते है बेहतर विकल्प
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वन डे सीरीज में अश्विन एक दम फॉर्म में नज़र नहीं आये। इस सीरीज में लोगों ने कुलदीप और चहल की जोड़ी को बहुत मिस किया। चहल भी अकेले ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन के बदले कुलदीप की टीम में एक बार फिर वापसी हो सकती है। जिसके चलते हम ‘कुलचा’ की जोड़ी को फिर कमाल करते देख सकते है।