भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया है। इसके साथ ही भारतीय टीम में लगातार 14 टेस्ट सीरीज जीतने का सफर जारी रखा है। T20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम का उत्साह देखने लायक है।
विराट कोहली की t20 कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कारनामा किया है। रोहित शर्मा नियमित तौर पर t20 फॉर्मेट की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। रोहित ऐसे खिलाड़ियों को जो काफी समय से खराब दौर के चलते उपेक्षा झेल रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी संजीवनी साबित होगी इस क्रिकेटर के लिए
भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे जाने-माने स्पिनर कुलदीप यादव फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कानपुर के इस करिश्माई स्पिनर को आईसीसी t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिली। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और t20 सीरीज से भी दरकिनार कर दिया गया।
क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में दुनिया भर के क्रिकेटरों की नींद उड़ाने वाले कुलदीप यादव टीम इंडिया में वापसी करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में अभी ज्यादा मौके नहीं मिले मगर अब उम्मीद है रोहित शर्मा के t20 फॉर्मेट की कमान संभालने के बाद कुलदीप की वापसी हो और वह बेहतर प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बरकरार रखने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Ind vs Nz : विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा मैनेजमेंट आते-जाते रहते हैं राहुल द्रविड़ हैं अब नए गुरु
कुछ ऐसा है कुलदीप यादव का क्रिकेट कैरियर
कानपुर के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 23 t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 7.15 की बेहतर इकोनॉमी रेट से और 14. 21 की औसत से 41 विकेट झटके हैं। कुलदीप द्वारा की गई सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
मगर यह शानदार गेंदबाज अब भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहा है। कुलदीप यादव भारत के लिए 65 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 107 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप यादव ने कुल 45 t20 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। और तो और t20 इंटरनेशनल में उनका इकोनामी रेट 8 से भी नीचे कर रहा है।
चोट बनी है चिंता का सबब
कुलदीप यादव कि घुटने की सर्जरी हुई है उन्होंने इसके बाद प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। कुलदीप यादव घुटने की चोट के कारण साल 2021 आईपीएल के सेकंड हाफ से पूरी तरह बाहर हो गए थे। मगर वह टीम इंडिया में वापसी की जुगत में लगी हुए हैं। कुलदीप यादव को यूएई में खेले गए आईपीएल साल 2021 की दूसरी फेज में यूएई में अभ्यास के दौरान लगी चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा था।
रोहित की कप्तानी में कर सकते हैं टीम में वापसी?
विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा आपकी टीम के नियमित कप्तान बन चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने और रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद कुलदीप यादव को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगी है। एक बार फिर जग गई है।
रोहित शर्मा के साथ उनके संबंध भी बेहतर हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें अपनी कप्तानी में एक मौका देकर कैरियर को डूबने से बचा सकते हैं। हाल फिलहाल कुलदीप यादव टीम में वापसी के लिए जी जान से लगे हुए हैं