टीम इंडिया के वनडे और टी20 फार्मेट के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपना पहला इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने काफी खुल कर बात की है। वहीं उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी प्रतिक्रिया दी।
लोग क्या कह रहें इससे फर्क नहीं पड़ता
🗣️🗣️ “The pressure will always be there. As a cricketer, it is important to focus on my job.”
SPECIAL – @ImRo45‘s first interview after being named #TeamIndia’s white-ball captain coming up on https://t.co/Z3MPyesSeZ. 📽️
Stay tuned for this feature ⌛ pic.twitter.com/CPB0ITOBrv
— BCCI (@BCCI) December 12, 2021
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आप पर काफी दबाव होता है। लोग आपके बारे में भी कुछ न कुछ कहते रहते हैं। कोई आपको सही बताएगा, कोई आपको गलत बताएगा, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूं। ये सोचना नहीं कि लोग क्या कह रहे हैं। आप उसे कभी नियंत्रित नहीं कर सकते।”
विराट कोहली पर दी ये प्रतिक्रिया
Goals & excitement 👍
Working with Rahul Dravid 👌@imVkohli‘s legacy as India’s white-ball captain 👏#TeamIndia‘s new white-ball captain @ImRo45 discusses it all in this special feature for https://t.co/Z3MPyesSeZ 👍 👍Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/JVS0Qff905 pic.twitter.com/kFlqZxWh5t
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
वहीं इंटरव्यू में विराट कोहली की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली ने टीम की अगुवाई शानदार तरीके से की है और अब टीम उस जगह है जहां से पीछे नहीं देखा जा सकता है। विराट की अगुवाई में टीम को एक ही संदेश था कि हमें जीतने के लिए खेलना है।’
अपनी बात को जारी रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है, तब से अब तक मुझे काफी मज़ा आया है। हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ते रहेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।’
रोहित के वन डे कप्तान बनने के बाद सब हुए थे ट्रोल
बता दें, रोहित को वनडे का कप्तान बनाने के बाद सौरव गांगुली से लेकर बीसीसीआई तक को ट्रोल किया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि विराट और रोहित के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लेकिन वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा से ठीक पहले रोहित ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें अपना लीडर बताया था।
मैच जीतने पर ध्यान दें खिलाड़ी
कुछ दिन पहले खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। शुरुआती मैचों में रोहित का बल्ला नहीं चला।
रोहित ने आगे कहा, “भारतीय टीम का हर खिलाड़ी समझता है कि जब हम बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने काम पर ध्यान दें और टीम के लिए केवल मैच जीतने पर ध्यान दे। जिस तरह से आप अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, उसी तरह खेलें। बाहर कुछ भी हो, खिलाड़ियों को उसका फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
यह जरूरी है कि हम अपने टीम के लोगों के बारे में क्या सोचते हैं
रोहित ने आगे कहा, ” टीम के लिए महत्वपूर्ण यह है कि हम एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत बंधन बनाना चाहते हैं। इसे हम एक दूसरे के बारे में सोचकर ही बना सकते हैं। इसमें राहुल भाई भी हमारी मदद करेंगे।”