वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटर रोवमैन पावेल (Rovman Powell) लगातार सफलता की सीढ़ियां चल रहे हैं। पिछले काफी समय से इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि अब उनकी खुशी का कारण मैदान पर किया गया प्रदर्शन नहीं बल्कि उन्होंने नई कार खरीदी है। जिसके कारण उनके चेहरे पर मुस्कान है।
अपना सारा बचपन गरीबी में मिटाने वाले रोवमैन पावेल ने अभी जल्द ही मर्सिडीज की 2022 AMG GLE 53 कार खरीदी है। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी साझा की है।
Some of US are forced to create our own WEALTH, so bear with us if we celebrate the little things we achieve. #Rpowell52
2022 AMG GLE 53 pic.twitter.com/yvMJnm1EPJ— Rovman Powell (@Ravipowell26) August 11, 2022
वेस्टइंडीज के उभरते हुए सितारे रोवमैन पावेल (Rovman Powell) ने वाइट कलर की यह कार खरीदी है। जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “हममें से कुछ लोग मजबूर होते हैं कि अपनी संपत्ति बनाएं, इसलिए हम जब ये छोटी-छोटी चीजें हासिल करते हैं तो हमारे साथ बने रहिए।”
मां के लिए लिया था क्रिकेट खेलने का फैसला : रोवमन
Rovman Powell का यहां तक का सफर आसान नहीं था।उन्होंने वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम तक पहुंचने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया है। उनकी ने उनके बचपन में गरीबी का दंश झेला है। एक समय ऐसा होता था जब किस क्रिकेटर की मां दो वक्त की रोटी जुटाने में असहाय होती थी और पावेल की फैमिली को टीन की छत के नीचे सोना पड़ता था।
Rovman Powell ने कैरिबियन प्रीमियर (CPL) लीग द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री में जानकारी देते हुए बताया था, “क्रिकेट के मैदान पर मुझे जब भी मुश्किल हालात सामने आते थे, मैं अपने आप को ये कहकर समझाता हूं कि ये सब मैं अपने लिए नहीं अपनी मां के लिए कर रहा हूं। अपनी बहन और परिवार के लिए कर रहा हूं। अगर मैं ये सब अपने लिए करता तो ये सब कबका खत्म हो जाता। मैं ये सब उनके लिए कर रहा हूं जिन्होंने मुझे बहुत सारा प्यार दिया।”
अपनी मां से किया वादे को किया पूरा
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर Rovman Powell की पढ़ाई सेकेंडरी स्कूल में हुई है। उन्हें पढ़ाने लिखाने में उनकी माने बेहद संघर्ष झेला है। ऐसे में उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि 1 दिन वह उनको इस गरीबी के दलदल से जरूर बाहर निकाल लेंगे। और अब वह ऐसा करने में कामयाब हो गए हैं। रोवमन पावेल अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां और बहन को देते हैं।
आईपीएल में भी किया था दमदार प्रदर्शन
साल 2022 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल की टीम ने इस कैरेबियाई खिलाड़ी को 2.80 करोड़ की राशि देकर अपने साथ जोड़ा था।ऐसे में उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है।
पावेल ने 2022 के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मुकाबले खेल कर 25 की औसत और 149.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 250 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी लगाई थी।