इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला।
हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 7 विकेट से मुंबई इंडियंस को मात दे दी। आईपीएल 2022 के इस सीजन में लगातार चौथा मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए आगे का सफर काफी कठिन हो चुका है।
सूर्यकुमार यादव ने खेली 68 रन की आतिशी पारी
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज़ में पारी को शुरू किया, हालांकि रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुंबई ने अपने अगले चार विकेट सिर्फ 11 बॉल के अंदर गंवा दिए। एक समय जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 62 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी, तब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए Suryakumar Yadav संकटमोचक बनकर उभरे। Suryakumar Yadav ने शानदार बल्लेबाजी की और 37 बॉल में 183.78 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बना डाले। सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 16 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे अनुज रावत ने बेहतरीन बल्लेबाज का प्रदर्शन करते हुए 66 रन की शानदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली 36 गेंद पर 48 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जीत में अहम भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी।