इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।
प्लेआफ में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में जीत की पटरी पर लौट आई है तो वही लगातार तीन हार झेल चुकी फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी जीत की तलाश में है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दमखम
विराट कोहली (Virat Kohli), दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik), ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मुकाबले मेंशानदार प्रदर्शन करके अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने की कोशिश करेगी।
आरसीबी की टीम पिछले तीन मुकाबले लगातार हार चुकी है ऐसे में वह अब टूर्नामेंट में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे पायदान पर खिसक गई है।
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो दिनेश कार्तिक, विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीम हित में शानदार प्रदर्शन करना होगा। विराट कोहली से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार 58 रनों की पारी खेली थी।
दिनेश कार्तिक को करना होगा शानदार प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने 10 मुकाबले खेल कर 218 रन बनाए हैं। उन्होंने शुरुआत के कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को अहम मौकों पर जीत दिलाई है। ऐसे में आरसीबी की टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने सात मैचों में 157 रन बनाए हैं। ऐसे में यहां से अगर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को अपने बल्ले का दमखम दिखाना होगा।
Ready to take on the CSK challenge on the front foot. 💪🏻👊🏻
Let’s go, Maxi! 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvCSK pic.twitter.com/qcXP1d6Qop
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 4, 2022
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले से फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सत्र के 43 वें मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था।
ऐसे में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की उम्मीदें विराट कोहली से होंगी कि वे आज के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दें।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन देखे यहां पर
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड।