CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मैच को राजस्थान की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से मोइन अली ने 93 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशश्वी जैसवाल ने अर्धशतक और रविचंद्र अश्विन ने 40* रन बनाए।
CSK vs RR के बीच मैच में बने कुल 13 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में अपने 500 चौके पूरे किए।
2. आर अश्विन ने आईपीएल में अपने 50 चौके पूरे किए।
3. चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रशांत सोलंकी ने आज आईपीएल ने अपना मैडेन (पहला) विकेट लिया।
4. आईपीएल पावरप्ले में अर्धशतक बनाने वाले गैर सलामी बल्लेबाज
सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस
रिद्धिमान साहा बनाम SRH
मोईन अली बनाम आरआर*
5. राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले के 6 ओवर में 75 रन बनाए। उसके बाद इतने ही रन उन्होंने 17 ओवर में बनाए।
6. युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर पर्पल कैप हासिल कर ली है।
Yuzi Chahal now Purple Cap holder of this IPL 2022.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 20, 2022
7. मोइन अली ने आज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दूसरा सबसे तेज (19) अर्धशतक लगाया। उनके अलावा सुरेश रैना ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।
8. मोइन अली ने आईपीएल 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाया।
9. रियान पराग ने किसी भी आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़े है। उन्होंने इस आईपीएल में 14 कैच पकड़े।
10. इस आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले बल्लेबाज
4 – जोस बटलर
3 – अंबाती रायडू
3 – अभिषेक शर्मा
3 – केन विलियमसन
4 – मोईन अली
4 – ऋषभ पंत
4 – उमेश यादव
11. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा (146) बाउंड्री लगाई है।
12. राजस्थान रॉयल्स ने भी औपचारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Rajasthan Royals had some unforgettable outings in last few season, but this season their priorities were sorted with solid Indian core. They did fantastic job at the Auction table, having both Chahal and Ashwin was just unbelievable. Much deserving Top 2 spot for them.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2022
13. 2008 के बाद पहली बार राजस्थान की टीम ने टॉप 2 में समाप्त किया। उसी साल उन्होंने ये खिताब भी जीता था।
14. युजवेंद्र चहल के इस सीजन 14 मैच में 26 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में किसी स्पिनर द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के इमरान ताहिर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में 17 मैच में 16.57 के औसत और 6.69 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए थे।