हार्दिक पंड्या के कमाल से गुजरात टाइटंस को मिली शानदार जीत, राजस्थान राॅयल्स को 37 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड

IPL 24th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 24 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 37 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की इस जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या (87 रन) और लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट) एवं यश दयाल (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए अभिनव मनोहर ने शानदार 43 रनों की पारी खेली और डेविड मिलर ने 31 रनों का योगदान दिया। जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए इस मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार 54 रन (24 गेंद, 8 चौके,3 छक्के) की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए 3 विकेट

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन (Lokie Ferguson) ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं, युवा गेंदबाज यश दयाल को भी 3 विकेट मिले। जबकि 1 सफलता मोहम्मद शमी को मिली।

लॉकी फर्ग्यूसन ने जोस बटलर, आर अश्विन और रियान पराग को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, यश दयाल ने देवदत्त पडिक्कल और वेन डर दुसेन को आउट किया और 1 विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या को मिला।

दsवदत्त पडिक्कल, अश्विन और सैमसन रहे नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को 28 रन के कुल योग पर पहला झटका देवदत्त पडिक्कल(0) के रूप में लगा। इन्हें यश दयाल ने शुभमान गिल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन कुछ खास नहीं कर सके।

वे सिर्फ़ 8 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कप्तान संजू सैमसन भी इस मुकाबले में महज 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। जबकि वेन डर दुसेन भी (6) भी यश दयाल की गेंद पर विकेट गंवाकर डग आउट लौटे।

Jos Butler ने जड़ा तेजतर्रार पचासा

JOS BATLER2

Gujarat Titans द्वारा दिए गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 54 रन(24 गेंद, 8 चौके,3 छक्के) की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 225 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी की। जोश बटलर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बनकर पवेलियन लौटे। जबकि शिमरोन हेटमेयेर ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

Gujrat Titans की शुरुआत रही खराब

टॉस हारकर मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी Gujrat Titans की शुरुआत काफी खराब रही। पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (12) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए गए। इसके बाद टीम के स्कोर में 3 रनों का ही इज़ाफ़ा हुआ था कि 15 रन के कुल योग पर विजय शंकर (2) रियान पराग का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।

हार्दिक पांड्या का तूफानी अर्धशतक, अभिनव मनोहर ने खेली आकर्षक पारी

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 87 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 167.31 की औसत से बल्लेबाजी की।

जबकि Gujarat Titans  के युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने भी 43 रनों की शानदार पारी के दौरान 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। अभिनव मनोहर को यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) ने आर अश्विन (R Ashwin के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, आखिरी के ओवरो में बल्लेबाजी के लिए आए डेविड मिलर (Devid Miler) ने भी हाथ खोलते हुए 14 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की धांसू पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे।

RR के लिए इन गेंदबाजों ने हासिल किए विकेट

टॉस जीतकर मुकाबले में गेंदबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 1 विकेट लिया। साथ ही रियान पराग और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आकाश चोपड़ा से लेकर रवि शास्त्री तक, जानिए कमेंट्री कर रहे दिग्गजों को कितनी मिल रही फीस