KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार, 2 मई को सत्र का 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। इस सत्र में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टाॅस
#KKR have won the toss and they will bowl first against #RR.
Live – https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL pic.twitter.com/e7iSS3QKmW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान राॅयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स में इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
A look at the Playing XI for #KKRvRR
Live – https://t.co/fVVHGJTNYn #KKRvRR #TATAIPL https://t.co/W2xIri92oJ pic.twitter.com/tXxxjfoOBR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर टीम में वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को अंतिम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा शिवम मावी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए कोलकाता के प्लेइंग इलेवन में उन्हें भी मौका दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ अगर बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान राॅयल्स की टीम में डैरेल मिशेल की जगह करुण नायर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
आईपीएल 2022 में पहले भी एक दूसरे से भिड़ चुकी है KKR vs RR
जानकारी के लिए आपको बता दें, 18 अप्रैल को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से पटखनी दी थी। उस मुकाबले में टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार प्रदर्शन किया था।
ऐसे में अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम जीत दर्ज करके प्ले ऑफ़ तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।