इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 20वां मैच आज, 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। होने वाला यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
इस मैच से पहले अगर दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को लेकर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के इस सीजन में अब तक 4 मैच खेल चुकी है। इसमें लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबलें में जीत हासिल की है, हालांकि एक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा अगर इस सीजन के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो अब तक राजस्थान राॅयल्स की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 2 मुकाबले मेंं जीत हासिल की है।
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स में हो सकते हैं बदलाव
आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम में जेम्स नीशम की वापसी हो सकती है। दरअसल बीते मुकाबले में राजस्थान की टीम में साफ तौर पर डेथ बॉलर की कमी है नजर आ रही थी। ऐसे में ये भूमिका नीशम निभा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया जा सकता है। उन्हें एविन लुईस की जगह मौका दिया जा सकता है, जिनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास देखने को नहीं मिला था।
जानें पिच का हाल
लखनऊ और राजस्थान के बीच मुकाबले के रान अगर वानखेड़े पिच पर बात किया तो यहां पर अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होने से बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाएगा। वहीं ओस का असर रहेगा। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
राजस्थान की संभावित टीम- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ की संभावित टीम- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।