RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का आज होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2023 के मौजूदा सीजन में आज यानी कि 19 अप्रैल को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए आगे…

राजस्थान रॉयल्स के लिए हर एक मैच में अलग-2 खिलाड़ियों ने उठाया है जीत का बीड़ा

टूर्नामेंट की अंक तालिका में अब तक टॉप पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए सुकून की बात यह है कि उसे जिस भी मुकाबले में जीत मिली है हर एक मैच में अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की जीत में योगदान दिया है। कप्तान संजू सैमसन भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं तो शिमरोन हेटमयर भी शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं।

लेकिन रियान पराग की खराब फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ कप्तान सैमसन उनकी जगह पर देवदत्त पादिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। दूसरी तरफ पिच का मिजाज भागते हुए कप्तान एडम जांपा के स्थान पर जेसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं।

लखनऊ के लिए मैदान पर लौटे का धाकड़ खिलाड़ी?

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लखनऊ की टीम ने निरंतर मौके नहीं दिए हैं। उनकी जगह पर युद्धवीर सिंह टीम में खेल रहे हैं और  राजस्थान रॉयल के खिलाफ उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है।

दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स का बल्ला भी पिछले दो मैचों से शांत रह रहा है फिर भी ऐसे में उन्हें एक बार फिर टीम में जगह दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें :LSG vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, निकोलस पूरन ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल

अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ पर पड़ रही है भारी

आईपीएल का पहले ही संस्करण में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आज मुकाबला खेला जाना है इससे पहले अगर दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के सफर के बारे में बात करें तो राजस्थान और लखनऊ के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं।

जहां पर दोनों ही मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने बाजी अपने नाम की है। ऐसे में लखनऊ की टीम आज के मुकाबले में राजस्थान को शिकस्त देने के लिहाज से मैदान पर उतरेगी।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन

रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, आर अश्विन, संजू सैमसन (कप्तान), यजुवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बौल्ट, संदीप शर्मा और एडम जांपा।

LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें :GT vs RR: गुजरात टाइटंस बनी आईपीएल 15 की चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराकर रच दिया इतिहास