आज Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच हुए एक रोमांचक मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 4 विकेट से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गवां दिया। जिसके बाद देवदत्त पाडिकल और जोस बटलर ने पारी को संभाला। हर्षल पटेल ने पाडिकाल का विकेट और वानिंदु हसरंगा ने संजू सैमसन का विकेट ले फिर टीम की वापसी करवाई। पर उसके बाद अंत के ओवरों में सिमरन हाइटम्यार और बटलर ने काफी रन बटोरे जिसकी बदौलत टीम 169 का स्कोर खड़ा कर पाई।
Match 13. Royal Challengers Bangalore Won by 4 Wicket(s) https://t.co/mANeRaZc3i #RRvRCB #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा अनुज रावत ने अच्छी शुरुआत दी पर उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के पुराने खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम ने 7 रन के भीतर 4 विकेट गवां दिए। जिसमें से दो विकेट युजवेंद्र चहल और एक नवदीप सैनी के नाम रहा। जबकि विराट कोहली रन आउट हुए।
उसके बाद दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद के बीच 67 रन की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। शहबाज ने 45 रन की पारी खेली वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रन बनाए। अंत में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
आज (RCB vs RR) के मैच में कुल 10 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1.जोस बटलर ने आज आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए।
2. जोस बटलर की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने 6 बाउंड्री लगाई ये छह के छह छक्के थे।
What a knock by Jos Buttler – 70* (47). Excellent finish by him, opened the innings, started slowly, but in the end he just smashed everything. 6 sixes in the knock without a four. pic.twitter.com/4gvj8DT3gO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2022
3. जोस बटलर ने आज टी20 में अपने 7500 रन पूरे कर लिए।
4. जोस बटलर आईपीएल 2022 में 200 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
Jos Buttler is the first batsman to complete 200 runs in #IPL2022 – the boss of world cricket. pic.twitter.com/jRwMQSGtJW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2022
5. देवदत्त पाडिकाल ने आज आईपीएल में अपने 25 छक्के पूरे किए।
Devdutt Padikkal completed 25 SIXES in his IPL career.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 5, 2022
6. वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 15 गेंद डालकर 4 बार उनका विकेट हासिल किया है।
7. शहबाज ने आज आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर (45) दर्ज किया।
8. आज के मैच की सबसे तेज गेंद प्रसिद्ध कृष्ण ने फेंकी। उन्होंने ये गेंद 143 के ऊपर की गति से फेंकी।
9. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक तीनों परियों में पहले बल्लेबाजी की जिसमें उन्हें केवल आज हर का सामना करना पड़ा।
10. इस आईपीएल में अभी तक दिनेश कार्तिक ने 200 के ऊपर की रन रेट से रन बनाए है।