7 गेंद पर 25 रन ठोकने वाले ग्लेन फिलिप्स पर पैसों की बारिश, जोस बटलर भी मालामाल, हेटमायर की पलटी किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत पिछले दिन यानी कि 7 मई को खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 विकेट से पटखनी दी है।

इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके लिए उन्हें नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस मुकाबले में प्राइज अपने नाम पर किए हैं।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने में सफल रहे ग्लेन फिलिप्स

मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन फिलिप्स ने 7 गेंदों पर एक चौका और तीन ताबड़तोड़ छक्के लगाकर 357 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 25 रन ठोके थे। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 41 रन, ग्लेन फिलिप्स ने यूं पलटी बाजी और SRH को जीता दिया हारा हुआ मैच

जोस बटलर को मिला ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने मुकाबले में ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार झटक लिया है। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए 59 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 161 के स्ट्राइक रेट के साथ आउट होने से पहले 95 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुकाबले में ‘मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी अपने नाम किया है।

‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’और मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट के अलावा जोस बटलर ने मुकाबले में सबसे अधिक चौके लगाने वाला पुरस्कार भी अपने नाम किया है। उन्हें मोस्ट फोर्स इन द मैच का पुरस्कार भी दिया गया उन्होंने मैच में कुल 10 चौके लगाए थे।

स्ट्राइकर ऑफ द मैच का पुरस्कार गया हेनरिक क्लासेन के खाते में

मुकाबले में ‘स्ट्राइकर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के लगाकर 216 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थीं। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने मुकाबले में सबसे लंबा छक्का लगाने का पुरस्कार भी अपने नाम किया है।

‘हर्बल एक्टिव कैच ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता है हेटमायर ने

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार कैच लपक ने वाले हेटमायर को आईपीएल के आयोजकों ने ₹1,00000 का पुरस्कार दिया है। उन्होंने इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह और ग्लेन फिलिप्स के कैच लपके थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों पर नाबाद 7 रन भी बनाए थे।

ये भी पढ़ें- 29 साल के गेंदबाज की एक छोटी गलती पड़ी संजू सैमसन की टीम पर भारी, SRH से हारा जीता हुआ मुकाबला