चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी के हाथों में है और उनकी कप्तानी में फले फूले ऋतुराज गायकवाड विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कप्तानी के साथ बल्ले से भी जौहर दिखा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड ने कप्तानी मिलने के 2 दिनों के अंदर दूसरा शतक जड़ दिया।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 143 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रन की पारी खेली। डेढ़ सौ रनों की अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के भी उड़ाए। गायकवाड़ ने इस मुकाबले में 86 रन सिर्फ चौकों छक्कों की मदद से बनाए।
उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को इस मुकाबले में 8 विकेट से परास्त किया। जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में 1 रन से अर्धशतक से चूकने वाले यस नाहर ने अर्धशतक जड़ते हुए शानदार 52 रन की पारी खेली।
आठ विकेट से महाराष्ट्र ने दर्ज की जीत
विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 275 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 150 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 45 ओवर में 2 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से क्यों हटाया गया ? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खोला राज
मध्य प्रदेश के खिलाफ भी ठोका था शानदार शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मौजूदा दौर में शानदार फॉर्म में हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहले ही मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ 136 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली थी। यह मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला गया था। ऋतुराज गायकवाड ने 112 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 136 रन बनाए थे।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने शानदार 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। टूर्नामेंट की शुरुआत के 1 दिन पहले ही ऋतुराज गायकवाड को महाराष्ट्र की 20 सदस्य वाली टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। जिसके बाद उनकी कप्तानी में टीम ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था।
आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए क्या ऋतुराज को मिलेगी टीम इंडिया में जगह
ऋतुराज गायकवाड पिछले आईपीएल के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में खूब धूम धड़ाका किया था। इन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में शानदार 32 रनों की पारी खेली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऋतुराज गायकवाड को ऑरेंज कैप भी मिली थी।
इसके बाद उन्होंने घरेलू t20 ट्रॉफी मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र के लिए पांच मुकाबलों में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 259 रन बनाए थे और अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शतक ठोक कर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर दी है। इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा उन्हें महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, मोइन अली के साथ रिटेन किया जा चुका है।