ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाया तूफान, लगातार तीन शतक ठोक तोड़ा ये बड़ा रिकाॅर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी: महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच आज, 2 दिसंबर को अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने टॉस जीता। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए।

ऋतुराज ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

महाराष्ट्र की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) रहे, जिन्होंने 131 गेंद का सामना करते हुए 82.44 के स्ट्राइक रेट से 108 रन की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकला।

ये भी पढ़ें- 5 कारण, रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर कप्तान भारतीय टी20 टीम के हो सकते हैं हार्दिक पंड्या, आखिरी सबसे अहम

रॉबिन उथप्पा का तोड़ा रिकाॅर्ड 

खास बात यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का यह लगातार तीसरा शतक लगाए। इसके साथ ही अब विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के 12 सेंचुरी हो चुके हैं। ऐसे में अब ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी जड़ने के मामले में रॉबिन उथप्पा को भी पीछे छोड़ दिया है।

शानदार फाॅर्म में हैं ऋतुराज गायकवाड़

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार फाॅर्म में नजर आए है। उन्होंने साल 2021 से लेकर अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में अपने आखिरी 10 पारियों में 8 शतक जड़ चुके हैं। इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी तीन पारियों में 220, 168 और 108 रन बनाए।

विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के लिए खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र की तरफ से किसी ओर बल्लेबाज का कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला।

वहीं इस मैच में सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर महाराष्ट्र को घुटने पर ला दिया। चिराग जानी के कहर बरपाती गेंद के दम पर महाराष्ट्री की टीम 248 रनों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट