Ruturaj Gaikwad: भारत में मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एलिट ग्रुप -ए के राउंड -1 के एक मैच में रेलवे की टीम ने महाराष्ट्र को मात देकर सत्र की बेहतरीन शुरुआत की है।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए धमाकेदार पारी खेली। पिछले काफी लंबे अरसे से फॉर्म निकल रहे हैं और इसी क्रम में उनके बल्ले ने एक बार फिर विपक्षी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर लिया है। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से तूफानी शतक निकला है।
ऋतुराज गायकवाड ने खेली 124 रनों की शतकीय पारी
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में रेलवे की टीम को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।
उन्होंने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। जिसके दम पर टीम की जीत शुरू से ही कई नजर आने लगी थी। राहुल त्रिपाठी 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरी तरफ Ruturaj Gaikwad टीम को जीत दिला कर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 124 रनों की नाबाद पारी के दौरान 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।
बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही महाराष्ट्र की टीम
रेलवे के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अधिक रन स्कोर बोर्ड पर नहीं लगाए। महाराष्ट्र में 50 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने 38.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड ने अपनी इस दमदार पारी की बदौलत एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है।
आपको बताते चलें कि Ruturaj Gaikwad भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं पर उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। ऋतुराज गायकवाड अब तक भारत के लिए नौ T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 123.85 की स्ट्राइक रेट से अब तक 135 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ताओं ने किया इन 6 खिलाड़ियों को नजरअंदाज, अब 2024 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका