इन दिनों अकेली जा रही घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धोनी के चहेते खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) के बल्ले का तूफान देखने को मिला है। टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। ऋतुराज गायकवाड ने 172 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान सर्विसेज के बॉलर्स की जमकर खबर ली। ऋतुराज ने केवल 59 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को मिला था सिर्फ एक वनडे
आपको बताते चलें कि ऋतुराज गायकवाड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम में जगह मिली थी। इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका दिया गया था।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए सीरीज का पहला मैच खेला था जिसमें उनके बल्ले से 19 रन निकले थे। जिसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके की तरफ से खेलने वाले इस धुरंधर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया था। जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड के फैंस काफी नाखुश दिखाई दिए थे।
ऋतुराज गायकवाड भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया की प्लेइंग में लगातार जगह नहीं बना सके लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार सेंचुरी लगाकर अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया है।
भारत के लिए खेले हैं इतने मुकाबले
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड अब तक भारत के लिए एक वनडे और नौ T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। T20 करियर में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है।
मौजूदा समय में ऋतुराज गायकवाड का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दम दिखा चुका है। ऋतुराज का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में जमकर आग उगलता है। जिसकी बानगी पिछली सीजन में देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की वजह से चयनकर्ताओं ने कर दिया था टीम इंडिया से बाहर, अब ठोकी तूफानी फिफ्टी और झटके 6 विकेट