ऋतुराज गायकवाड का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन उगल रहा है। साल 2021 22 के सीजन में वह इतिहास रचने की बेहद करीब पहुंच गए हैं। विजय हजारे टूर्नामेंट में अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में उनके बल्ले से 4 शतक निकल चुके हैं।
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के साथ ही पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल भी एक टूर्नामेंट में 4 शतक लगा चुके हैं।
एक शतक जड़ते ही बना लेंगे नया कीर्तिमान
शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड के पास अपने नाम एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक 5 शतक लगाने का मौका है। अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेलते हुए शानदार 4 शतक जड़ दिए हैं। अगर ऋतुराज गायकवाड एक और शतक जड़ देते हैं तो वे विजय हजारे टूर्नामेंट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
5 मैचों में 4 जीत हासिल कर चुका है महाराष्ट्र
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मुकाबले खेलकर चार शतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 150 से ज्यादा की औसत से 603 रन निकल चुके हैं। 168 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
चंडीगढ़ के विरुद्ध उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 155 रन की शानदार पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने शानदार 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं। इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने चंडीगढ़ को 61 रनों के अंतराल से हराया है।इस मुकाबले में जीत के साथ महाराष्ट्र की टीम पांच मुकाबलों में चार मुकाबले अपने नाम कर चुकी है।
गौरतलब है शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड को महाराष्ट्र के चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट की शुरुआत के 1 दिन पहले ही टीम का कप्तान बनाया था। टीम की जिम्मेदारी संभालने के बाद से लगातार ऋतुराज गायकवाड के प्रदर्शन में निखार आ रहा है। अगर ऐसे ही उनका बल्ला रन उगलता रहा तो जल्द ही विश्वास गायकवाड भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।