भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों राष्ट्रीय टीम से बाहर है। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश नहीं है।
अब वे घरेलू क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर को लेकर एक बड़ी बात बोल दी है। ऋतुराज गायकवाड ने कहा,”वो टेस्ट और वनडे में भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। ऋतुराज गायकवाड कहते हैं कि मेरा क्रिकेट करियर तभी कंपलीट होगा मैं टेस्ट और वनडे में भी रन बनाकर मैच जिताऊंगा।”
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड का साफ तौर पर कहना है कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अधिक से अधिक रन बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे तो उनका कैरियर अधूरा ही रहेगा।
उन्होंने कहा कि मैंने टी20 क्रिकेट में भले ही रन बनाए हैं मगर में 50 ओवर की क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करना चाहता हूं। भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बल्ले से रन बनाकर जीत आने के बाद ही मेरा क्रिकेट कैरियर कंप्लीट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- 125 के स्ट्राइक से ठोके रन, 25 शतक जड़कर मचाया धमाल, अब रोहित शर्मा की जगह मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
अपनी टीम को हर हाल में जीत दिलाने के लिए प्रयास करते हैं ऋतुराज गायकवाड
चेन्नई में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने अपने आगामी प्लान को साझा करते हुए कहा, “मैं और ज्यादा फोकस के साथ खेलना चाहता हूं और मेरा लक्ष्य बड़े मैचों में रन बनाना है। मैं टीम को लगातार जीत दिलाने के बारे में सोचता हूं।”
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए लगाया था रनों का अंबार
हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड ने पांच मुकाबलों में 220 की शानदार औसत के साथ कुल 660 रन बनाए थे। विजय हजारे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड नंबर तीन पर थे। इस दौरान उन्होंने 5 इनिंग्स में कुल 4 शतक लगाए थे।
एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं ऋतुराज
कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उन्होंने स्पिनर गेंदबाज शिवा सिंह के एक ओवर में कुल 7 छक्के लगाए थे।
उस मुकाबले में उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके भी लगाए थे।