आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा बिखेरने वाले Ruturaj Gaikwad के बेहतरीन प्रदर्शन से सभी परिचित हैं। Ruturaj Gaikwad के बल्ले के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स लाल 2021 आईपीएल का खिताब जीत पाई थी। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की t20 फॉर्मेट में जगह मिली थी।
मगर अब उनकी हिस्से में एक और बड़ी कामयाबी आई है। उन्हें एक टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
इस टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे Ruturaj Gaikwad
सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad 8 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी जोकि एक दिवसीय फॉर्मेट में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में वह महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। महाराष्ट्र के चयनकर्ताओं ने राहुल त्रिपाठी को टीम का वाइस कैप्टन बनाया है। विजय हजारे टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की टीम को ग्रुप डी में रखा गया है। महाराष्ट्र के साथ ग्रुप डी में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और चंडीगढ़ की भी टीम हैं।
ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार
अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
Ruturaj Gaikwad अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले खेल चुके हैं। इन 22 मुकाबलों में उन्होंने 132.1 की स्ट्राइक रेट से और 46.6 की औसत से 839 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके अलावा ऋतुराज नहीं 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 38.5 की आवश्यक और 50.8 की स्ट्राइक रेट से अब तक 1349 रन बना चुके हैं।
जबकि गायकवाड़ ने अब तक कुल 59 लिस्ट के मुकाबले खेल कर 47.9 की औसत से और 97.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 26 81 रन बना चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड टीम इंडिया के लिए t20फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में सिर्फ 35 रन ही बना पाए हैं। आने वाले दिनों में ऋतुराज टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन सकते हैं। और अब ऋतुराज गायकवाड को भी हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करने का भी मौका मिला है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गई थी सदस्य महाराष्ट्र के कुछ इस प्रकार है:
टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), यश नाहर, नौशाद शेख, अजीम काजी, अंकित बावने, शमशुजामा काजी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, मनोज इंगले, आशा पालकर, दिव्यांग हिंगानेकर, जगदीश जोप, स्वप्निल फुलपागर, अवधूत दांडेकर, तरणजीत सिंह ढिल्लों, सिद्धेश वीर, यश क्षीरसागर, पवन शाह और धनराज परदेशी।