भारतीय टेस्ट टीम: ऋतुराज गायकवाड ने हालिया समय में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस कदर बेहतरीन देखने को मिला। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्राॅफी के एक मुकाबले में 220 रन तक जड़ डाले।
इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई रिकाॅर्ड भी दर्ज करा लिए। वहीं उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ने का भी रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। इस ओवर में एक नो बाॅल भी शामिल थी।
आखिरी 5 मैच में 132 के शानदार औसत से ठोक डाले ताबड़तोड़ रन
ऋतुराज गायकवाड के शानदार बल्लेबाजी का रिकाॅर्ड इतना नहीं। बल्कि उन्होंने आखिरी के 5 मुकाबले में 660 रन ठोक डाले हैं।
करीब 132 के शानदार औसत से रन बनाकर उन्होंने यह प्रूव कर दिया है कि वो टीम इंडिया के लिए एक लीड बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 30 बार मिला मौका, 23 बार बिना खाता खोले लौटा पवेलियन, बल्लेबाजी का ऐसा अजब नमूना ये खिलाड़ी
भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज
खास तौर पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा टेस्ट मैच से दरकिनाकर किया जा रहा है। अपने बल्लेबाजी से जमकर रन उगलने वाले ऋतुराज को अब भी भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू का इतंजार है।
उन्हें भारतीय टीम की तरफ से वनडे और टी20 मैच खेलने का मौका दिया गया है, लेकिन अब तक टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं दिया गया है।
क्रिकेट फैंस कर रहे लगातार मांग
ऋतुराज गायकवाड के हालिया समय में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के कारण क्रिकेट फैंस मांग कर रहे हैं। उन्हें आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जाए।
वहीं हालिया समय में बांग्लाेदश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर भारतीय स्कायड का भी ऐलान किया गया था, लेकिन इसमें भी ऋतुराज गायकवाड को मौका नहीं दिया गया। हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लिया गया यह फैसला समझ से परे नजर आ रहे हैं।
बल्ले से धमाल मचाने की रखते क्षमता
ऋतुराज के पास न सिर्फ बल्ले से रन बनाने के साथ लंबी पारी खेलने की क्षमता मौजूद है बल्कि जरूरत पड़ने पर टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कला भी है। ऐसे में आने वाले समय में निश्चित तौर पर ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टेस्ट टीम में मौका देना चाहिए। खैर यह तो आने वाल वक्त बताएगा।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम