IND vs WI: समझ से परे कप्तान-कोच का फैसला, 28 मैच में 1941 रन बना चुके मैच विनर को प्लेइंग 11 में नहीं दिया मौका

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो चुका।  डोमिनिका में खेले जा रहे इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

समझ से परे रहा कप्तान और कोच का फैसला

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया, हालांकि क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अंतिम 11 में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा जगह नहीं दिए जाने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, देखें प्लेइंग 11

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से टेस्ट टीम इंडिया में डेब्यू का इतंजार कर रहे हैं। उनका घरेलू और आईपीएल में शानदार रिकाॅर्ड रहा है। वहीं वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में कप्तान और कोच द्वारा लिया गया ये फैसला समझ से परे नजर आ रहा है।

घरेलू क्रिकेट में 42 के औसत से बनाए रन

26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम से अब तक 28 मुकाबले खेले हैं.।इसमें गायकवाड़ ने 47 पारियों में 42.19 के औसत से 1941 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक निजी स्कोर 195 रनों का है।

इन 2 स्टार को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका

आज के मुकाबले में टीम इंडिया में दो स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। इसमें ईशान किशन के साथ यशस्वी जायसवाल का नाम है। इन दोनों को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका