महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल का चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स का यह सीजन अब तक कुछ खास देखने को नहीं मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरूआती चार मैच में हार चुकी है।
सीएसके टीम को हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस मैच सीएसके टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।
ऋतुराज का क्रीज पर रूकना भी मुश्किल
एक तरफ जहां आईपीएल 2021 के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आरेंज कैप का खिताब जीता था और धोनी के लिए मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर उभरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी तो इस बार के सीजन आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिल रहा है।
वो बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि मौजूदा समय में वे सीएसके टीम में एक बोझ बनते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसा रहा आईपीएल 2022 में ऋतुराज का प्रदर्शन
Bamboozled! T Natarajan’s dream delivery to dismiss Ruturaj Gaikwad. He did what he is known for.#CSKvSRH #CSKvsSRH #SRHvsCSK #IPL2022 pic.twitter.com/YIPUQFAL6b
— Mohit Pandey (@mohitherapy) April 9, 2022
बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हालिया समय में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1 रन बनाया था।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऋतुराज बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते वो मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं।
रविंद्र जडेजा कर सकते हैं छुट्टी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के खराब फॅार्म को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा अगले मैच में अंतिम ग्यारह से छुट्टी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कप्तान अगले मैच में रॉबिन उथप्पा के साथ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को मौका दे है।