SRH vs CSK: 99 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले मे टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 57 गेंद पर 173.68 के स्ट्राइक रेट से 99 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े, हालांकि शानदार बल्लेबाज कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शतक से चूक गए।

सचिन तेंदुलकर के इस रिकाॅर्ड की बराबरी

ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में एक हजार रन पूरे हो गए हैं। वे सबसे कम 31 पारियों में यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली है। सचिन तेंदुलकर भी भी 31 पारियों में ऐसा किया था।

इस अनचाहे क्लब में शामिल हुए ऋतुराज गायकवाड़

1 17

99 रन पर आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। इससे पहले 99 रन पर विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और क्रिस गेल आउट हो चुके हैं।

99 रन की पारी खेलने पर ऋतुराज गायकवाड ने दी प्रतिक्रिया

Ruturaj Gaikwad

99 रन की शानदार पारी खेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि, “हमारा गेम प्लान काफी आसान था। विकेट धीमा था,इसलिए मैंने थोड़ा समय लिया। अभी तक मैने कॉनवे के साथ ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन आज मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है।

यह (पिच) थोड़ी धीमी थी, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप सेट हो जाते हैं, तो आप यहां स्कोर कर सकते हैं। मैं संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, इसलिए मैंने अच्छे शॅाट खेलने की कोशिश की। यह काफी सामान्य है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

ये भी पढ़ें- 6 चौके और 6 छक्के…ऋतुराज गायकवाड ने खेली 99 रन की तूफानी पारी, 173 के स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल