एस श्रीसंत की जल्द होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस विदेशी लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

एस श्रीसंत: अबू धाबी टी10 लीग 2022 का 6वें संस्करण खेला जाना हैं। ये प्रतियोगिता 2017 में शुरू हुई थी। इसमें दोनो टीमों को दस दस ओवर खेलने को मिलते हैं। धीरे धीरे इस लीग को भारतीय फैंस भी पसंद करने लगे। इसके चलते इस लीग में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति भी बढ़ती रही।

मौजूदा भारतीय खिलाड़ी बीसीसीआई से अनुबंध में बंधे होने के कारण किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं हो सकते। पर ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है वह विदेशी लीग में बिना किसी रोक टोक भाग ले सकते है। ये ही कारण है कि 5 भारतीय खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लेने का मन बनाया हैं।

1. सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल रैना ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को सन्यास ले लिया था। इस साल आईपीएल में खरीदार न मिलने के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर डाली। जिसके चलते अब उनके पास अन्य विदेशी लीग में खेलने की अनुमति हैं। हाल में ही उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी हिस्सा लिया था। वह डिफेंडिंग चैंपियंस डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते नजर आयेंगे।

2. हरभजन सिंह

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की थी। अब वह एक कॉमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। हरभजन पिछले साल के रनरअप दिल्ली बुल्स के लिए खेलते नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब

3. एस श्रीसंत

एस श्रीसंत एक समय भारत के मुख्य गेंदबाज थे। पर उनका करियर विवादो से भरा गया। जहां उनके ऊपर 7 साल का बैन लगा।

2020 में उनके ऊपर लगा ये बैन खत्म हुआ तो वह डोमेस्टिक सर्किट में केरल के लिए खेलते नजर आए। पर उसके बाद आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनका साथ नहीं दिया और अतः उन्होंने सन्यास की घोषणा की।एस श्रीसंत बंगला टाइगर्स के लिए खेलते नज़र आयेंगे।

4. स्टुअर्ट बिन्नी

भारत के लिए एक समय में ऑल ऑल राउंडर रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने 2021 में सन्यास लिया था। तबसे वह अन्य लीग में खेलते नज़र आते है। हाल में वह रोड सेफ्टी लीग में खेलते नज़र आए थे। अबू धाबी लीग में वह केरोन पोलार्ड की टीम न्यू यॉर्क टाइगर्स के लिए खेलते नज़र आयेंगे।

5. अभिमन्यु मिथुन

कर्नाटक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने 2021 में सन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड्स के लिए खेलते नज़र आए थे। इस टी 10 लीग में वह नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलते नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम