34 साल के सचिन को नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा लूटी महफिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की मिनी नीलामी में कई धुरंधर खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हुई तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें साफ तौर पर अनदेखा किया।

अनदेखे खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय घरेलू क्रिकेटर सचिन बेबी का भी नाम शामिल है। इस क्रिकेटर को आईपीएल में 19 मुकाबले खेलने का अनुभव है। फिर भी टीमों द्वारा खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी में दरकिनार किया गया है।

रणजी ट्रॉफी में बल्ले से बरपा रहा कहर

केरल टीम की तरफ से खेलने वाले 34 साल के सचिन बेबी बल्ले से जमकर कहर बरपा रहे हैं। सचिन बेबी ने अपना पिछला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 77 रन बनाए। इसके पहले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 139 रन तो दूसरी पारी में 81 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुना साल 2022 के बेस्ट 5 बल्लेबाज, विराट कोहली के साथ इस अकेले भारतीय को दी जगह

ऐसा है सचिन बेबी का आईपीएल कैरियर

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सचिन बेबी अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 19 मुकाबले खेल कर 16 की औसत और 122 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 144 रन बना चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में 33 रन इनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने आईपीएल में 19 मुकाबले खेल कर दो विकेट भी चटकाए हैं। आईपीएल में 4 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

साल 2013 में किया था आईपीएल डेब्यू

सचिन बेबी ने अपना आईपीएल डेब्यु 27 अप्रैल 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था।

अगर इस खिलाड़ी के आखरी आईपीएल मुकाबले की बात करें तो इन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 20 सितंबर 2021 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में खेला था।

ऐसा है प्रदर्शन

सचिन बेबी फर्स्ट क्लास के क्षेत्र मुकाबले खेल कर 32.25 की एवरेज और 44.19 के स्ट्राइक रेट के साथ 7 शतक और 17 अर्धशतक लगाकर कुल 3549 रन बना चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन का हाईएस्ट स्कोर 250 रनों का है।

दूसरी तरफ इस क्रिकेटर ने अब तक लिस्ट ए के 94 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 40.89 की औसत और 80.96 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3067 रन बनाए हैं।

सचिन बेबी ने टी20 क्रिकेट में 96 मुकाबले खेल कर 28.01 की औसत के साथ 10 अर्धशतक लगाकर कुल 18 77 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में 127 इनका हाईएस्ट रहा है। बात करें अगर t20 फॉर्मेट में इनके हाईएस्ट स्कोर की तो इस खिलाड़ी ने 79 रन हाईएस्ट निजी स्कोर के तौर पर बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में इन टीमों के लिए खेल चुके

इंडियन प्रीमियर लीग मैं 2013 में अपना डेब्यू करने वाले सचिन बेबी अब तक घरेलू क्रिकेट में भारत, केरल, पूर्वी क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, भारत ए, राजस्थान रॉयल्स, भारत बी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :महेंद्र सिंह धोनी के बाद बेन स्टोक्स बनेंगे CSK के अगले कप्तान? सीईओ ने खोला बड़ा राज