ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मगर एक वक्त मुकाबले में ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर का विकेट खो दिया तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला हार जाएगी। स्मिथ, मैक्सवेल और आरोन फिंच के जल्दी आउट हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने टीम को संभालते हुए 49 रनों की पारी खेली थी। डेविड वॉर्नर इस मुकाबले में शादाब खान का शिकार बने थे।
भांपने में रहें नाकाम
डेविड वॉर्नर के विकेट का रिप्ले देखने पर साफ-साफ लग रहा था कि उनके बल्ले से गेंद बिना छुए ही विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई है और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया है। हालांकि डेविड वॉर्नर यह भांपने में नाकाम रहे और बिना डीआरएस लिए ही पवेलियन की तरफ लौट पड़े।
क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा प्राप्त करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर डेविड वॉर्नर के आउट होने के ऊपर एक वीडियो में बातचीत करते हुए कहा,उनका आउट होना आश्चर्यजनक था। सभी ने अपील की और यहां तक कि अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया।’
एक्शन रिप्ले देखा तो काफी हैरान हुआ
सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक वीडियो में बातचीत करते हुए आगे कहा, “कई बार बल्लेबाज गेंद को छूता है और उसे इसका एहसास नहीं होता। कभी-कभार गेंद बल्ले से नहीं लगती, लेकिन विरोधियों और अंपायर के मजबूत प्रतिक्रियाओं के असर के कारण वह वापस लौट जाता है। मुझे लगता है कि वॉर्नर के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन जब मैंने एक्शन रिप्ले देखा, तो काफी हैरान था।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वॉर्नर के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड के नाबाद 41 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ईनिंग के 19 वें ओवर में शाहीन अफरीदी को निशाना बनाते हुए लगातार तीन छक्के जड़कर पाकिस्तान को हार के मुंह में धकेल दिया था।