सचिन तेंदुलकर ने जमीन पर बैठकर लिया चूल्हे की रोटी संग देसी घी का स्वाद, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर बेहद ही सादा जीवन जीते हैं। इस पूर्व क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) राजस्थान में चूल्हे पर वह रोटी बना रहे हैं।

आपको बताते चले कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में सचिन तेंदुलकर की गिनती होती है। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी सादगी के लिए जाना जाता है। इससे पहले किसी को भी अंदाजा नहीं था कि लग्जरी लाइफ जीने वाले शरीर में होकर कभी जमीन पर बैठकर चूल्हे पर बनाई गई रोटियों का स्वाद लेंगे।

लोगों को सचिन का व्यवहार हैरान कर रहा है लेकिन तमाम क्रिकेट फैंस उनके ऐसा करने को लेकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की टीम के धुरंधर ने मचाई तबाही, 223 के स्ट्राइक से ठोके 67 रन, फिर भी टीम को नहीं जिता सके

सचिन ने खुद शेयर किया है इंस्टाग्राम पर वीडियो

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर चूल्हे पर खाना बना रही महिलाओं से बात करते हुए कहते हैं, “गैस पर बनाई गई रोटी में वह स्वाद नहीं होता है जो चूल्हे पर पकाई गई रोटी में होता है।”

सचिन तेंदुलकर खाना बना रही महिलाओं से काफी देर तक बात करते हैं और इसके बाद सचिन भी लगी रोटी खाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंडुलकर महिलाओं द्वारा घी में लगा कर दी गई रोटियों को बड़े ही प्यार से खा रहे हैं।

‘ऐसे ही नहीं कहते हैं क्रिकेट का भगवान’

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद तमाम यूजर सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ग्रेट ह्यूमन बीइंग, ऐसे ही नहीं इन्हें भगवान कहते हैं, कुछ बात है तभी कहते हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा,“सच में उन दो लेडीस को नहीं पता कि वह जिस पर्सन से मिल रही है, जिस को खाना खिला रही है, उससे इस दुनिया में ना जाने कितने लोग मिलना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें :75 गेंद, 98 रन, 12 चौके..जब पाकिस्तान के खिलाफ हार का मंडराया था संकट तो अकेले लड़े सचिन तेंदुलकर और दिला दी जीत