इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का शानदार अंदाज में समापन हुआ है। इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिला है। कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के बलबूते इस सत्र में पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। तो कई ऐसे सितारे भी रहे हैं जो डूब गए हैं। इसी बीच कई पूर्व दिग्गज ऐसे हैं जो अपनी फेवरेट आईपीएल टीम चुन रहे हैं।
इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। Sachin Tendulkar ने अपनी टीम चुनते समय स्पष्ट कहां है कि वह प्रतिष्ठा और बड़े नाम और पहले के प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि वर्तमान में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम सिलेक्ट कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम में शामिल सभी 11 खिलाड़ियों को चुनने के पीछे की वजहों का भी जिक्र किया है।
जोस बटलर और शिखर धवन को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनते हुए पारी की शुरुआत का जिम्मा पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोश बटलर (Jos Butler) के कंधों पर डाला है।
इसके पीछे की वजह बताते हुए सचिन ने कहा किन की सलामी जोड़ी के लिए ओपनरों में लेफ्ट राइट का कांबिनेशन उनकी पसंद है। आपको बताते चलें कि इस सत्र में जोस बटलर ने जहां बल्ले से कमाल करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया तो वही शिखर धवन ने भी पंजाब की इसके लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
LSG के कप्तान केएल राहुल को दी नंबर 3 पर जगह
सचिन तेंदुलकर ने अपनी आईपीएल टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आईपीएल के बीते सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को चुना है।
Sachin Tendulkar ने केएल राहुल को चुनने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि भी बड़े ही आराम से 1-2 रन लेने में माहिर हैं। जबकि सचिन ने नंबर चार पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है। हार्दिक को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए सचिन ने कहा कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के पास टीम की जरूरत के अनुसार खेल पलटने की क्षमता है।
राशिद खान और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को मिली Sachin Tendulkar की टीम में जगह
सचिन तेंदुलकर ने अपनी जिस IPL प्लेइंग इलेवन का इलेक्शन किया है उसने उन्होंने गुजरात टाइटंस के राशिद खान, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यजुवेंद्र चहल को जगह दी है। आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल यजुवेंद्र चहल ने साल 2022 के आईपीएल की ऑरेंज कैप अपने नाम की है।
Sachin Tendulkar द्वारा चुनी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
शिखर धवन, जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या ,डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक ,राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।