सड़क सुर’क्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने को लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Indies Legends और West Indies Legends के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली Indies Legends ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए West Indies Legends को 7 विकेट से मात दे दी।
सड़क सुर’क्षा के प्रति जागरूक फैलाने के लिए आयोजित इस मुकाबले में Indies Legends की तरफ से जिस बल्लेबाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रहे, जिन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली और 151 रनों के मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में अहम भूमिका निभा डाली।
Some things never change!
First ball boundary for Sehwag 😍😍😍#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/ljDkhN4D8F
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 7, 2020
20 ओवर के मुकाबले में सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॅास जीतकर ब्रायन लारा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।इसके जवाब में भारत ने 19वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।
बता दें, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला साल 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। उन्होंने यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। ऐसे में एक बार फिर शनिवार को सचिन तेंदुलकर द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में उतरना क्रिकेट फैंस के लिए यादगार बन चुका है।
वहीं बात West Indies Legends टीम की करें तो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी उतरे, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2007 में खेला था। ऐसे में ब्रायन लारा को मैदान पर देखना क्रिकेट फैंस के लिए खासा स्पेशल अनुभव रहा होगा। वहीं सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा को लेकर खेला गया मैच जमकर छाया रहा और एक साथ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को खेलते देखना फैंस के दिलों को जीत लिया।