पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर के पिता का निधन, टीम छोड़ लौटना पड़ा घर वापस

पाकिस्तान क्रिकेट जगत में मातम का माहौल है। पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा दार विंडीज के खिलाफ होने वाली डोमेस्टिक सीरीज में भाग नहीं लेंगी। शुक्रवार को उनके पिता का निधन हो गया है।

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा दार के वालिद भी पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी की क्रिकेट खेल चुकी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी की तरफ से भी राशिद हसन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। और साथ ही निदा दार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।

पाक के 6 प्लेयर हो चुकें हैं कॉविड से संक्रमित

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने पाकिस्तान आई हुई है। यह तीनों मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में क्रमशः 8, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे। पाकिस्तान के लिए नई मुश्किलें पैदा हो गई हैं क्योंकि उसकी टीम के 6 खिलाड़ी पहले ही कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया

निदा दार का ऐसा रहा है क्रिकेट सफर

22 1

कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की रिपोर्ट 6 नवंबर को सामने आएगी। उसके बाद ही जानकारी होगी कि 8 नवंबर को विंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे।

34 वर्षीय निदा दार पाक की ऑल राउंडर प्लेयर हैं इन्होंने 82 एकदिवसीय मुकाबलों में 1186 रन बनाए हैं और इसके अलावा 73 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं निदा दार के नाम 103 T20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी दर्ज हैं।

nida dar

गौरतलब है पाकिस्तान पुरुषों की टीम ने मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाए रहें टी 20 वर्ल्ड कप में शिरकत कर रहा है। वर्ल्ड कप में पकिस्तान के परफॉरमेंस की बात करें तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेल रही हैं।

ये भी पढ़ें- जब बीच मैदान पर My Name is Lakhan पर अचानक डांस करने लगे विराट कोहली, देखिए मजेदार वीडियो

उसने अपने अब तक खेले सुपर 12 चरण के 4 मुकाबले अपने नाम किये हैं। 4 जीतों के साथ सेमीफइनल में भी प्रवेश कर गया है। इस दौरान पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले भारत को अपने पहले मुकाबले 10 विकेट से शिकस्त देकर उसे लगभग टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा है।