New Delhi:यूएई के एक भारतीय कारोबारी ने दुबई के एक रैफल जेकपाट में एक लग्जरी कार जीती है। सोमवार को आए एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के रहने वाले सैयद एनएसवाई बीएमडब्ल्यू 750Li xDrive M स्पोर्ट कार जीते हैं। दुबई में करीब 30 साल से रहने वाले भारतीय कारोबारी सैयद ने शनिवार 29 फरवरी को दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस चैंपियनशिप मेल के फाइनल के पुरस्कार समारोह के बाद दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस सरप्राइज ड्रॉ जीता है।
अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सैयद ने मीडिया से कहा- “वाह! महीने के पहले दिन की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी और शानदार जीत के साथ की है – इस अमेजिंग सरप्राइज के लिए दुबई ड्यूटी फ्री को बहुत बहुत धन्यवाद,” सैयद दुबई में एक कार्गो बिजनेस के ऑनर है और उन्होंने चार महीने पहले ही दुबई ड्यूटी-फ्री फाइन सरप्राइज प्रमोशन में हिस्सा लेना शुरू किया।
आपको बता दें, टूर्नामेंट के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने विजेता का टिकट निकाला था। दुबई ड्यूटी फ़्री टेनिस सरप्राइज़ प्रमोशन 17 से 29 फरवरी तक चलने वाले पूरे कार्यक्रम में आयोजित किया गया था। यह सभी दर्शकों और टेनिस फैंस के लिए एक एक्साइटमेंट फुल से भरा हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब दुबई में किसी भारतीय ने लॅाटरी का इतना बड़ा इनाम जीता है। इसके पहले बीते महीने एक 11 साल के भारतीय बच्चे ने सात करोड़ की लॅाटरी जीती थी। बताया जा रहा है यह लॉटरी एक प्राइवेट कंपनी में बतौर अकाउंटेंट काम करने वाले रेबीज रहमान ने अपने बेटे मोहम्मद सालाह के नाम खरीदी थी, लेकिन जब उन्हें इस लाटरी को देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ क्योंकि उनके बेटे ने लाटरी जीत लिया।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के केरल राज्य का रहने वाला एक परिवार पिछले 6 साल से अबू धाबी में रह रहा था। इस दौरान रेबीज रहमान पिछले साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन (लॅाटरी) में हाथ आजमा रहे थे। अपने बेटे मोहम्मद सालाह के नाम खरीदी गई इस लॉटरी का नंबर 1319 और वह 323 सीरिज का निकल गया।