रणजी ट्रॉफी: रोहित शर्मा और विराट कोहली के तो एक समय में बल्लेबाजी के सभी दीवाने रहें हैं। आज भी कभी कभी ये खिलाड़ी कुछ उम्दा परियां खेलते हैं। पर अब रणजी ट्रॉफी में एक ऐसा खिलाड़ी देखने को मिला है जो बल्ले से तबाही मचा रहा है। ये खिलाड़ी का प्रदर्शन यही तक सीमित नहीं है। विजय हजारे ट्राॅफी में भी वह टॉप 3 हाईएस्ट स्कोरर में से एक थे।
विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया धमाल
साई सुदर्शन जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नज़र आए थे ने इस साल डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले विजय हजारे ट्रॉफी और अब रणजी ट्रॉफी में वह बल्ले से आग बरसा रहे है।
उनकी खास बात है कि वह मौके के हिसाब से बल्लेबाजी करते है, जब टीम को जरूरत होती है तो वह टिक कर बड़ी पारी खेलते है और जब टीम को कुछ तेज रन की जरूरत होती है तो वह गियर बदलने की क्षमता भी रखते है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत
तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दोनों पारियों में की अलग अलग शैली की बल्लेबाजी
तमिलनाडु की टीम रणजी में पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेली। साई सुदर्शन ने यहां पहली पारी में 273 गेंदों पर 179 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरी पारी में जब तमिलनाडु की टीम बल्लेबाजी करने आई तो टीम को 11 ओवर में 144 रन की जरूरत थी।
ऐसे में साई सुदर्शन ने बैटिंग का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 20 गेंदों पर 42 रन बनाए। इसमें 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए।
खराब लाइट के कारण बाकी के चार ओवर नहीं फेंके गए वरना टीम ये मैच जीत भी लेती। टीम को 4 ओवर में 36 रन की जरूरत थी। आखिर में ये मैच ड्रॉ हुआ। पर तमिलनाडु ने आखिरी गेंद तक पूरी जी जान से खेला।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने चला बड़ा दांव, शाहरुख खान की टीम केकेआर के इस धुरंधर खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल