बिहार के लिए खेलने वाले सकिबुल गनी ने रणजी में बल्ले से खूब तहलका मचाया। केवल 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 7 मैच में 585 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और एक दोहरा शतक लगाया।
मणिपुर के खिलाफ लगाया जोरदार दोहरा शतक, एक ही मैच में लगाए 29 चौके
बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए सकिबुल गनी ने धीरे धीरे अपना फॉर्म पकड़ा। शुरुआती मैच में वह अर्धशतक लगाते रहे। पर सातवें मैच में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने पहली पारी में 205 रन बनाए।
उनकी इस पारी के बदौलत उनकी टीम को 220 रन से जीत मिली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 चौके और 2 छक्के लगाए। गनी ने इस पूरे रणजी के दौरान 80 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 53 की औसत से ये रन बनाए।
सकीबुल के आंकड़े है बेहतरीन, 10 फर्स्ट क्लास मैच में ठोक चुके है 3 शतक और 4 अर्धशतक
उन्होंने अभी तक केवल 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसमें वह 79 की औसत से 1186 रन बना चुके है। जिसमें 3 शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 177 चौके और 8 छक्के उन्होंने लगाए हैं।
वहीं 21 लिस्ट A मैच ने उनके नाम 490 रन हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 17 टी20 मैच में उनके नाम 332 रन हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। रणजी में उनके फॉर्म को देख कर लगता है कि वह जल्द इंडिया टीम में एंट्री कर सकते हैं।
जल्द भारतीय टेस्ट टीम में बना सकते है जगह
सकिबुल गनी जैसा खिलाड़ी टीम के मध्यक्रम में खासकर रेड गेंद क्रिकेट में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। वह बेहद रिलायबल बल्लेबाज है। बहुत कम ऐसा देखने को मिला है कि वह आसानी से अपना विकेट दे दे।
अपने इस शानदार फॉर्म के साथ वह जल्द भारतीय टेस्ट टीम में खेलते नज़र आ सकते हैं। वह रेड गेंद क्रिकेट में बेहद शानदार है। ये उनके आंकड़े भी खुद बयां करते हैं।
ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी