परिवार के विरूद्ध में जाकर प्रेम विवाह करने वाली साक्षी मिश्रा ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात कही है। दरअसल उन्होंने हाल ही में मीडिया से किए गए बातचीत में यह बोला कि उन्होंने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अजितेश से शादी करके एक बहुत बड़ी भूल कर दी।
हिंदुस्तान वेब पोर्टल के अनुसार, साक्षी ने बताया कि अजितेश का परिवार उन्हें अपनी बेटी की तरह ख्याल रखता है, लेकिन अब उन्हें अपने परिवार की याद आती है। इसके अलावा वे अपने भाई विक्की को भी बहुत याद करती हैं क्योंकि जन्म से लेकर शादी तक उसी परिवार के साथ में रही हैं। साथ ही परिवार के साथ समय बिताएं हैं। ऐसे में कभी कभी वे यह सोचकर दु-खी हो जाती है।
साक्षी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, पिताजी ने पुणे के भारतीय विद्या पीठ में दाखिला करवा दिया, लेकिन मुझे बीडीएस मिल रहा था । हमने पापा की बात नहीं मानी और मैं उस में दाखिला नहीं लिया। मैंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बरेली के माधवराव सिंधिया ग्रेजुएशन जयपुर वुमन यूनिवर्सिटी से पास किया। इस दौरान सभी विषयों में अच्छे नंबर थे। फिलहाल वे अपनी पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ना चाहती हैं।
साक्षी मिश्रा आगे कहती है कि उनके पिता का सपना था कि वे आईएएस की परीक्षा पास करू। इसी वजह से वे जल्द ही दिल्ली के एक निजी कोचिंग स्कूल में एडमिशन लेंगी और अपने तैयारी शुरू कर देंगी। साक्षी मिश्रा ने बताया कि जब मैं आईएएस की परीक्षा पास कर लूंगी तो पापा को फोन करूंगी और इसके बाद पापा खुश हो जाएंगे और मेरी गलती को माफ कर देंगे। आपको बता दें, साक्षी मिश्रा वहीं है, जिन्होंने बीते साल तीन जुलाई को अपने घर वालों के विरूद्ध जाकर अजितेश से प्रेम विवाह किया था, हालांकि अब साक्षी का कहना है कि अगर उन्हें मम्मी पापा उ बुलायेंगे तो वह जरूर जाएंगी।