भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है लेकिन एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचलित कर रही है। वहीं इस बीच इस एयर बबल समझौते के तहत ओमान की सलाम एयरलाइंस ने एक बड़ी घोषणा करी है।
दरअसल, सलाम एयर ने घोषणा करी है कि भारत और ओमान के बीच एयर बबल समझौता हुआ है। वहीं इस समझौते के तहत ओमान ने भारत के लिए नए उड़ानों की घोषणा करी है।
सलाम एयर की वेबसाइट के अनुसार, सलाम एयर ने मस्कट से छह भारतीय शहरों के लिए विशेष उड़ान संचालित होगी। ये सभी उड़ाने एयर बबल समझौते के तहत संचालित की जाएँगी। भारत और ओमान के बीच हुए इस एयर बबल समझौते के तहत सलाम एयर नवंबर के अंत तक कालीकट (कोझीकोड), चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) के लिए सप्ताह में दो बार विशेष यात्री उड़ानें संचालित करेगा। वहीँ SalamAir द्वारा संचलित की जा रही इन सभी उड़ानों का टिकट ग्राहक www.salamair.com पर एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
SalamAir to fly to six Indian destinations as part of India-Oman air bubble pact https://t.co/5fm3Z7Cs8E
— SalamAir (@SalamAir) October 5, 2020
वहीँ इस घोषणा को लेकर सलाम एयर के कैप्टन मोहम्मद अहमद ने कहा, “हमें खुशी है कि हम भारत और ओमान के बीच इस द्विपक्षीय एयर बबल की व्यवस्था का हिस्सा हैं। हालांकि यह व्यवस्था अस्थायी है, हम आश्वस्त हैं और भारत को हमारे एक गंतव्य के रूप में लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं।
सलाम एयर के कैप्टन मोहम्मद अहमद ने ये भी कहा कि, “भारत अपनी आबादी के आकार, देश के पर्यटकों की संख्या और प्रवासी निवासियों के कारण मध्य पूर्व में चलने वाली सभी एयरलाइनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। सलाम एयर ने पिछले तीन महीनों में लगभग 700 चार्टर्ड उड़ानों को विदेशी जगहों के लिए संचालित किया है, जिनमें से कई भारत के लिए उड़ान भर रहे हैं। इसने हमें बाजार और यात्रियों की अपेक्षाओं के बारे में बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाया है। यह एक्सपोजर भारतीय बाजार में हमारे प्रवेश को एक शानदार अनुभव बना देगा। स्थायी संचालन शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी के लिए हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना का सबसे ज्यादा असर हवाई सेक्टर पर पड़ा है। इस कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसकी वजह से सभी देशों की एयरलाइन्स कंपनी के विमान एअरपोर्ट पर ही खड़े रहे लेकिन अब धीरे धीरे चीजें सामान्य हो रही है और अब एयरलाइन्स कंपनी भी अपनी सेवा दे रही है।