ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की 15 खिलाड़ियों वाली स्क्वायड का ऐलान कुछ दिनों पहले किया गया था। टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें पहले की तरह अब की बार भी दरकिनार किया गया है।
इसी क्रम में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का चयन भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में नहीं हुआ था। जिसके बाद चयनकर्ता फैंस के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा ने आगामी वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।
Sanju Samson करेंगे नेतृत्व
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम वर्तमान में भारत दौरे पर है। जहां पर वो मेजबानों के साथ 3 मैचों की अन आधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है। शुरुआत के दो मुकाबले ड्रा रहे हैं जबकि एक मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने संजू सैम सन के नाराज क्रिकेट फैंस को खुशी का एक मौका दे दिया है।
पृथ्वी शॉ को मिली इंडिया ए में जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में संजू सैमसंग को कप्तानी मिली है। जबकि पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया गया है। पृथ्वी शॉ को लगातार चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब उन्हें टीम में जगह दी गई है। इससे पहले उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन मौजूदा समय में पृथ्वी शा दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है। आपको बताते चलें कि तीन मुकाबलों की सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी जिसके सभी मुकाबले चेन्नई में खेले जाने हैं।
इस वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ मौजूदा साल में शानदार प्रदर्शन कर रहे रजत पाटीदार Rahul त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद के तिलक वर्मा को भी इस सीरीज में शामिल किया गया है। साल 2022 की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज बावा अंगद को भी टीम में जगह मिली है।
इंडिया ए
संजू सैमसन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राजअंगद बावा।