संजू सैमसन: बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच रद्द किया जा चुका है। ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है।
अगर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिय जीत हासिल कर लेती है तो वो सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच जाएगी।
संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
दूसरे वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल शानदार फाॅर्म में चल रहे संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है।
दरअसल संजू सैमसन को बाहर किए जाने की प्रमुख वजह नंबर 6 के लिए किसी ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी को अंतिम 11 में रखना है, जो बल्ले के साथ गेंदबाजी भी कर सके। यही कारण है कि संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को जगह दिया गया।
ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास
बताते चले कि दीपक हुड्डा के पास बल्ले के साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता मौजूद है, हालांकि क्रिकेट फैंस कप्तान शिखर धवन के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
संजू सैमसन ने जीता दिल, देखें वीडियो
Sanju Samson. 💗pic.twitter.com/QxtQMz4188
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
रद्द होने से पहले 4.5 ओवर के बाद बारिश ने हैमिल्टन के मैदान में खलल डाला। इसके बाद कई बार बारिश आने और रुकने का सिलसिला रहा।
वहीं इस बीच संजू सैमसन कवर्स मैदान पर ले जानें ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं क्रिकेट फैंस ने भी संजू सैमसन के इस काम पर जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
शानदार फाॅर्म में हैं संजू सैमसन
गौरतलब है कि संजू सैमसन को टीम इंडिया में जब भी मौका मिला। उन्होंने ज्यादा मौके पर टीम को निराश नहींं किए। यह आप ऐसे भी जान सकते हैं कि संजू सैमसन ने बीते चार वनडे पारियों में 154 रन बनाए है। संजू सैमसन सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं। उन्होंने क्रमश: 86*,30*,2* और 36 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : समझ से परे शिखर धवन का फैसला, खराब फाॅर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को आखिर क्यों दे रहे बार बार मौका?